माता राजेश्वरी देवी जयंती पर दक्षिणी दिल्ली में विशाल सद्भावना यात्रा निकाली

  दक्षिणी दिल्ली। माता श्री राजेश्वरी देवी जी की जयंती के उपलक्ष में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वधान में प्राचीन संतोषी माता मंदिर पुष्प विहार मदनगीर आश्रम में सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से एवं महात्मा श्री गंगाधरी बाईं जी, महात्मा श्री निलिमा बाईं जी, महात्मा श्री लक्ष्मी प्रिया बाईं जी की अध्यक्षता में व मानव सेवा दल के वरिष्ठ अधिकारी श्री धर्मेन्द्र तंवर जी, श्री जल सिंह जी की देखरेख में सद्भावना यात्रा एवं सत्संग समारोह व फल वितरण किया गया।

प्रातः 08:00 बजे से सद्भावना यात्रा शुभारम्भ महात्मा श्री गंगाधरी बाईं जी ने हरि झंडी दिखाकर कर किया सद् भावना यात्रा मदनगीर गांव व आसपास के क्षेत्रों में होते हुए व नारे लगाते हुए..... श्री सतपाल जी महाराज का एक ही नारा जागे भारत देश हमारा.. विश्व में शांति कैसे होगी केवल आत्मज्ञान से... श्री माताजी का प्रेमदुलार याद रखेगा ये संसार... सद्भावना यात्रा का उद्देश्य जन मानव के अंदर अध्यात्म का जागरण करना था।  सद्भावना यात्रा का प्रचार करते हुए प्राचीन संतोषी माता मंदिर पहुंचकर सत्संग में परिवर्तित हो गई। 

 सत्संग कार्यक्रम गुरु वंदना से  प्रारम्भ हुआ समारोह में दक्षिणी दिल्ली की भिन्न-भिन्न शाखा से पधारे वरिष्ठ माताओं बहनों व प्रेमी भाइयों ने सुंदर सुंदर भजन एवं बधाई प्रस्तुत की,व वरिष्ठ प्रेमी कार्यकर्ता स्थानीय समाजसेवियों ने मंचासीन संत समाज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

  महात्मा श्री गंगाधरी बाईं जी ने विस्तार पूर्वक सत्संग विचार रखते हुए नाम की महिमा का गुणगान किया एवं परम आराध्य मां जगजननी राजेश्वरी देवी जी के आदर्शों की जानकारी देकर प्रेरित किया तथा मातृ दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी, महात्मा श्री नीलिमा बाईं जी ने सद्भावना से ओतप्रोत सारगर्भित सत्संग विचार रखें, महात्मा श्री लक्ष्मी प्रिया बाईं जी ने सत्संग विचार रखते हुए बहुत ही सुन्दर बधाई प्रस्तुत की, कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या से ज्यादा भगवत प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की समापन पर बोलते हुए आदरणीय श्री जल सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सत्संग कार्यक्रम के बाद सभी को भंडारा वितरण किया गया।

तत्पश्चात ही महात्मा श्री गंगाधरी बाईं जी महात्मा श्री निलिमा बाईं जी के कर कमलों द्वारा असहाय जरूरतमंद लोगों को ( नेत्रहीन)अंध विद्यालय मदनगीर,अनाथालय वृद्ध आश्रम संगम विहार में फल वितरण किया गया।

मानव उत्थान सेवा समिति अध्यात्म के साथ-साथ समाज सेवा में अग्रसर हैं। जैसे रक्तदान शिविर लगाना, मिशन एजुकेशन, मिशन मेडिसन, आई कैंप, सर्दियों में गरम वस्त्र डोनेट करना व असहाय जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भेंट करना आदि कार्य में संलग्न है।ईश वंदना के साथ कार्यक्रम सौहार्द पूर्ण संपन्न हुआ।