गाजियाबाद। महाराजा सूरजमल राष्ट्रीय जाट ट्रस्ट ( रजि० ) एवं उन्नति सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट (रजि० ) द्वारा ग्राम अटोर नंगला, मोहनपुर गाजियाबाद में महाराजा सूरजमल चौंक का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया तथा पवन सहलोत द्वारा किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में श्री तेवतिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें बच्चों को अपने महापुरुषों के इतिहास ,उनके बलिदान के विषय में बताना चाहिए ।किसान भाईयों को अपने बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ खेती की जानकारी देने का प्रयास करना चाहिए ।
कार्यक्रम में चौधरी अनिल सहलोत , सुदेश पाल सिंह , महिपाल सिंह , रणबीर सिंह , अमित कुमार , पवन सहलोत , रामपाल ढाका दीपक सहलोत , विनोद कुमार सचिन कुमार,यशवीर सिंह, इन्द्रपाल सिंह,विशवेन्द्र सिंह, अमित कुमार,वंदना चौधरी, राखी सिंधु,सुरेश कुमार चौधरी, योगेश सहरावत, आशा चौधरी, शिवानी चौधरी, एडवोकेट मंजु सिंह, कुलदीप , वेदपाल सहित लगभग अस्सी गणमान्य नागरिकों का पुष्प माला स्मृति चिन्ह तथा शाल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदेश पाल सिंह ने कि तथा मंच संचालन महिपाल सिंह तथा इन्द्र पाल सिंह एडवोकेट ने किया।