ग़ाज़ियाबाद। शिवा डांस इंस्टिट्यूट के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुम्बई ग्लोबल इंडिया की विजेता हेमा सेक्सेना उपस्थित थीं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, भाजपा नेत्री दीप्ति अरोरा, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति तोमर सहित कई साहित्यकार, पत्रकार और समाजसेवियों को सम्मानीत किया गया।
समारोह में संस्थान की छात्राओं ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया. छात्रा सुस्मिता ने पुष्पांजलि, रिदम ने वर्णम् प्रस्तुत किया वहीं छोटी-छोटी बच्चियों ने भावपूर्ण मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और शिवा डांस इंस्टिच्यूट के प्रमुख सोनिका श्रीवास्तव की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सोनिका जी बच्चियों को भरतनाट्यम सिखा कर भारतीय संस्कृती को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।