रैली द्वारा नदियों ,नहरो और झीलों को साफ करने के लिए लोगों को प्रेरित किया

मुरादनगर।  35 यूपी बटालियन एन०सी०सी० मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के आदेश अनुसार एडम. ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया के निर्देशानुसार श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में पुनीत सागर अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। 

रैली को विद्यालय के एन०सी०सी० आफिसर डॉ० अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में श्री हंस इंटर कॉलेज व किसान नेशनल इंटर कॉलेज, मुरादनगर के 60 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया रैली में नदियों ,नहरो और झीलों को साफ करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावली रोड, मैन बाजार पडाव होते हुए गंग नहर पर समाप्त हुई। तत्पश्चात एन०सी०सी० ऑफिसर डॉ० अमित कुमार ने पुनीत सागर अभियान पर प्रकाश डाला तथा बताया कि पुनीत सागर अभियान की शुरुआत एनसीसी कैडेटों द्वारा नदियों और झीलों सहित समुन्द्र तटो  जल निकायों में मौजूद प्लास्टिक तथा अन्य कचरे को साफ करने  समुद्र तटों एवं नदियों के किनारे को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय लोगो के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी। 

गंग नहर पर सभी एन०सी०सी० कैडेट ने गंग नहर से प्लास्टिक, टूटी मूर्तियां व अन्य कचरे को साफ किया तथा गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ ली इस अवसर पर एन०सी०सी० कैडेट ने सड़क पर झाड़ू लगाकर गंग नहर के किनारों को साफ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० सुखपाल सिंह तोमर वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार शर्मा, एन०सी०सी० ऑफिसर डॉ० अमित कुमार लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा, सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, नायक सूबेदार सरदार सिंह, हवलदार पुरवा, जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।