कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार का अस्थाई आफिस मुरादनगर में शुरू

 मुरादनगर । दिल्ली मेरठ रोड स्थित बस स्टैंड के निकट सिंचाई विभाग के परिसर में सोमवार को कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार का अस्थाई आफिस शुरू हो गया। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने नए आफिस में बैठना शुरू कर और लोगों की समस्याएं वही सुनेंगे। डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार का अस्थाई कार्यालय सोमवार से मेरठ हाईवे पर स्थित बस अड्डे के निकट सिंचाई विभाग परिसर में शुरू हो गया है। डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार सोमवार को नए आफिस पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनने लगे हैं। वही रविवार को पूरे दिन डीसीपी आफिस खोलने की तैयारी चलती रही थी। 

डीसीपी ग्रामीण जोन के स्टाफ कर्मचारियों ने रविवार को अवकाश के दिन पहुंचकर अपने कंप्यूटर और रिकार्ड रूम तैयार करना शुरू कर दिया था। जो पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। पहले दिन लोगों को जानकारी ना होने के कारण फरियादी अपनी समस्याएं लेकर मुरादनगर डीसीपी जोन कार्यालय पहुंचे। 

बता दें कि अब स्थानीय लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। वह लोग मुरादनगर स्थित खुले डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार के ऑफिस में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचेंगे। जिसमें थाना मुरादनगर, मोदीनगर ,मसूरी ,लोनी ,निवाड़ी सहित अन्य थानों से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा।