नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि वर्ष 2023-24 का बजट अबतक का सर्वोत्तम बजट है जो सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। केन्द्रिय राज्यमंत्री ने दावा किया कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने बजट के माध्यम से अनुसूचित जाति/ जनजाति ,पिछड़ावर्ग,दिव्यांग,किसान,मजदूर सहित समाज के सभी जरूरतमंद वर्गों को सामाजिक न्याय देने का प्रयास किया है।
श्री आठवले ने कहा कि पिछले वर्ष 2022-23 के बजट आवंटन की तुलना में वर्ष 2023-24 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के बजट आवंटन में 10.18 प्रतिशत की वृद्धि होकर 1 लाख 59 हजार करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। वहीं दिव्यांगजन विभाग में 20.58 प्रतिशत की बढोत्तरी होकर 1255.15 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास आठवले ने कहा कि बजट के माध्यम से अन्य मंत्रालयों को विगत वर्षों की तुलना में ज्यादा धनराशि देकर लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है।
श्री आठवले ने कहा कि इंफ्रास्ट्रचकर के क्षेत्र में देश को आगे ले जाने के लिए बजट के माध्यम से 10 लाख करोड़ की व्यवस्था की गयी है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 11.7 करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है। श्री आठवले के अनुसार उज्जवला योजना के तहत 9.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। श्री आठवले जी ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगना सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।
श्री आठवले ने दावा किया कि आम जनमानस को बैंक की सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए 47.8 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं। श्री आठवले ने कहा कि बजट की प्राथमिकताएं
सप्तऋषि जैसी हैं जिसमें समावेशी विकास, अंतिम छोर, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचा और निवेश निहित क्षमताओं का विस्तार,हरित विकास,युवाशक्ति तथा वित्तीय क्षेत्रों को ध्यान में रखा गया है।
श्री आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) केन्द्र सरकार के बजट का स्वागत करती है और ये बजट आम जनता के कल्याण के लिए ही है, ऐसा मुझे विश्वास है।