गाजियाबाद। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित इन्दु शिशु शिक्षा सदन में रविवार सुबह सभी की सुख शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं व ट्रस्टी मेघराज अरोड़ा, जगदीश ढोढियाल , राजकुमार आर्य, स्वरूप नारायण, आमोद कपूर,डॉ.एम.एल.त्रिपाठी, मंजू त्रिपाठी,बी.डी.सागर, सुशीला सागर, सीमा शर्मा,सुधा रानी, अर्चना शर्मा,मंजू मल्होत्रा, शिवानी, प्रिया, राजेश व आयुष प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि ट्रस्ट की दिव्यांग सहायता प्रकल्प के तहत गत 12 जनवरी 2023 को हिन्दी भवन, गाजियाबाद में आयोजित राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दिव्यांगजन की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित मोबाइल कोर्ट में ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी आमोद कपूर व सचिव सीमा शर्मा तीन दिव्यांग संजय, राजेश व रेनू को लेकर वहां उपस्थित हुए तथा उनके राशन कार्ड, आवास, पेंशन सुविधा हेतु उनके आवेदन दिए । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वहां उपस्थित अधिकारियों ने हमारी समस्याएं सुनी और उस पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।