सोनू वर्मा
गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के निजी स्कूली समस्याओं को लेकर पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट वेल्फेयर एसोसिएशन एकदम सक्रिय हो गया और फिर क्या संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण पहुंच गए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा के कार्यालय।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी एवम महा सचिव सोनू वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने गाजियाबाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा से एक शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें संस्था की तरफ़ से नव वर्ष की शुभकामनाएं पुष्प सहित प्रदान की और एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।
ज्ञापन पत्र में लिखी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी का रवैया अत्यंत सकारात्मक रहा।
पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महा सचिव सोनू वर्मा ने बताया की बीएसए के साथ शिष्टाचार मुलाकात में समस्याओं के हर पहलू पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारी की ओर से संपूर्ण आश्वासन मिला। संस्था की ओर से कोषाध्यक्ष उदय रस्तोगी ने आदरणीय मिश्रा जी से स्कूलों में होने वाली समस्याओं को मौखिक हल करवाने का प्रयास किया।
मीटिंग में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी,महा सचिव सोनू वर्मा सहित डॉक्टर उदय रस्तोगी, डॉक्टर सुनील कुमार सिंह,एडवोकेट ओंकार सिंह, मोहम्मद शमीम, अमित यादव, संजय सिंह,सत्यवीर सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, सुमित यादव,आकाश एवम अन्य सदस्य मौजूद रहे।