सांसद निधि से अग्निशमन विभाग को प्राप्त हुआ अत्याधुनिक वाटर बाउजर वाहन

सोनू वर्मा

गाजियाबाद। माननीय सांसद गाजियाबाद,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागर विमानन राज्य मंत्री,भारत सरकार द्वारा अपनी सांसद निधि से अग्निशमन कार्य हेतु एक अत्याधुनिक वाहन वाटर वाउजर जिसकी क्षमता 12000 लीटर पानी की हैं,को हरी झंडी दिखाकर जनता की अग्नि से सुरक्षा हेतु अग्निशमन विभाग गाजियाबाद को प्रदान किया गया। उक्त वाहन आमतौर पर अग्निशमन विभाग में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों जिनकी क्षमता  4500 लीटर पानी की होती है,से तीन गुना अधिक क्षमता का वाहन हैं। जो बड़े अग्निकांडो पर बहुत भी प्रभावशाली रहता है।इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री जी द्वारा पूर्व में वित्तीय वर्ष 2018-19 में भी 68 लाख रुपए की धनराशि से अग्निशमन विभाग को अदद फोम टेंडर अपनी सांसद निधि से प्रदान किए गए हैं। जिनके माध्यम से आज अग्निशमन विभाग घटित होने वाले बड़े से बड़े अग्निकांडो पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण कर रहा हैं। साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा अपनी सांसद निधि से न केवल जनपद गाजियाबाद की अग्निशमन इकाई में अत्याधुनिक उपकरण प्रदान किए गए बल्कि पास के जनपद हापुड़ में भी 02 अदद वाटर टेंडर क्रय किए जाने हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है।

साथ ही प्रदेश में पहली बार सांसद निधि से अग्निशमन विभाग को ये अत्याधुनिक वाहन प्राप्त हुए हैं। उनके द्वारा अग्निशमन विभाग गाजियाबाद को विशेष उपकरण प्रदान कर ढांचागत मजबूती प्रदान की गई है। जिससे अग्निशमन विभाग आज घटित होने वाले बड़े से बड़े अग्निकांड को भी तात्कालिक रूप से नियंत्रण करने में सक्षम हुआ है।

इस प्रकार माननीय मंत्री जी द्वारा प्रदत्त इन अत्याधुनिक वाहनों से आज जहां अग्निशमन विभाग एक ओर घटित होने वाले अग्निकांदो एवम जनमानस की अग्नि से सुरक्षा करने में मजबूत हुआ है,वही अग्निशमन कार्य करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी स्वयं को गौरांवित महसूस कर रहे हैं। विगत वर्ष में जनपद में घटित 1103 अग्निकांडो में से किसी भी अग्निकांड को अग्निशमन विभाग द्वारा विकराल रूप धारण नहीं करने दिया गया और उपलब्ध संसाधनों की मदद से शीघ्र नियंत्रित करते हुए करोड़ों रुपए की राष्ट्रीय संपत्ति व 30 व्यक्तियों के जीवन को बचाया गया है।

अतः इस अत्याधुनिक मशीन को जनता की सेवा हेतु अग्निशमन विभाग को समर्पित किए जाने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस मौके पर जनपद गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डॉक्टर दीक्षा शर्मा व अन्य पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारी सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी अतिथियों का मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने हार्दिक आभार प्रकट किया।