ग़ाज़ियाबाद। पुलिस उपायुक्त(ग्रामीण) डॉ ईरज राजा की बदली होने पर उन्हें बिदाई देने व जनपद जादौन के नए कप्तान बनाये जाने पर छोटे नरसिंहानंद(अनिल यादव) व राजेश पहलवान ने शिवशक्ति धाम डासना की तरफ से पूरी टीम के साथ पुलिस उपायुक्त(ग्रामीण) डॉ ईरज राजा जी का पगड़ी बाँध कर व माँ डासना वाली की फ़ोटो,गदा देकर व शॉल उड़ाकर कर भव्यस्वगत किया और शुभकामनाएं दी कि माँ और महादेव उन्हें जल्द ही गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त बनाकर वापस भेजे।
अनिल यादव जी ने कहा की गाजियाबाद को ऐसे ही बहादुर,कर्मठ व विवेकशील आईपीएस की आवश्यकता है।डॉ साहब से कोविड जैसी महामारी में भी अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य को बहुत जोर शोर से निभाया था।गाजियाबाद का ग्रामीण क्षेत्र कभी बड़ा और बहुत शंवेदनशील है उसके बाद भी डॉ साहब ने अपराधियों पर अंकुश लगाके रख्खा व शांति व्यवस्था को कायम रख्खा ये ही एक श्रेष्ठ आईपीएस की पहचान होती है।गाजियाबाद ग्रामीण क्षेत्र आपका सदैव ऋणि रहेगा।सस्वगत की कड़ी के उस मौके पर बीरेंद्र चौहान,श्याम यादव,अनिल,सर्वेश यादव, पप्पन पहलवान,खत्री पहलवान,भजन यादव व हितेश चौधरी आदि मौजूद रहे।