"मैडम तुसाद इंडिया" में लगेगी वरुण धवन की मोम की मूर्ति

आफ़ाक़ ख़ान 

(एंटरटेंनमेंट डेस्क)

नोएडा।  मैडम तुसाद इंडिया ने आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और  खासतौर से युवाओं के बीच ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाले नए ज़माने के यूथ आइकन वरुण धवन की मोम की मूर्ति का अनावरण किया। इस मूर्ति को डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया की चौथी मंजिल पर स्तिथ वैक्स म्यूज़ियम में लगाया जायेगा।

वरुण धवन विभिन्न पीढ़ियों के बीच एक जाने-माने और सराहनीय कलाकार हैं ।बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस अभिनेता ने 2012 में ब्लॉकबस्टर फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के साथ अपने करियर की की शुरआत की थी।'  हम्टी शर्मा की दुल्हनिया'  'एबीसीडी 2' और बदलापुर जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं एंव अभिनय को काफी सराहा भी गया है। दुनिया भर में वरुण के लाखों प्रशंसक हैं। और उनके मोम की मूर्ति का लगाया जाना उनके प्रशंसकों की ख़ुशी को और भी बढ़ा देगा जो अब अपने हीरो के बिलकुल पास खड़े होकर तस्वीर खिंचवा पाएंगे।"

श्री अंशुल जैन जनरल मैनेजर एंव डायरेक्टर मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा "मैडम तुसाद में विभिन्न क्षेत्रों की दुनिया की कुछ मशहूर हस्तियों की मूर्तियां लगायी गयी हैं और मैडम तुसाद में अपनी मूर्ति होना किसी भी कलाकार के लिये सबसे बड़ी बात है।बतौर युवा कलाकार वरुण धवन ने सिनेमा में जो योगदान दिया है, उसके लिये वह वाकई में सम्मान के हक़दार हैं। वरुण धवन के फ़ॉलोअर्स काफ़ी लंबे समय से मैडम तुसाद में उनकी मूर्ति लगाये जाने का इंतज़ार कर रहे थे।मैडम तुसाद के कलेक्शन में इंडस्ट्री के रोल मॉडल्स के साथ वरुण धवन की मूर्ति का होना वरुण के प्रशसकों और फ़ॉलोअर्स के लिये बड़ी खुशी की बात है।