हनुमान सेना ने इंग्राम कॉलेज में व्याप्त भ्र्ष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

गाज़ियाबाद। जिला मुख्यालय पर  हनुमान सेना ने इंग्राम इंटर कॉलेज गाजियाबाद प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक संबोधन ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया। ज्ञापन में हनुमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव चौधरी ने जानकारी दी है कि इंग्राम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सहित 8 अध्यापक की शैक्षिक योग्यता संदिग्ध हैं। मिड डे मील में घोटाला, पीटीए में घोटाला दर्जनों शिकायत के बाद भी जांच नहीं हो रही। इनकी शिक्षा विभाग से जांच ना करा कर अन्य किसी न्यायिक विभाग से निष्पक्ष जांच कराई जाए। 

इस अवसर पर शिव चौधरी ने कहा कि इंग्राम इंटर कॉलेज गाजियाबाद मे प्रधानाचार्य सहित 8 अध्यापक की शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र संदिग्ध हैं, जिसकी शिकायत लिखित रूप में जिला अधिकारी महोदय को दी गई जिला अधिकारी महोदय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच करने के आदेश दिए, इसके बावजूद भी कोई जांच नहीं की गई, यहां तक कि एक शिकायत की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिकायत की जांच आरोपित प्रधानाचार्य से ही करा कर झूठी आख्या से प्रशासन को गुमराह कर दिया और विद्यालय प्रशासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर 2021 का मिड डे मील का पूरे पैसे का गवन कर लिया और साथ ही पीटीए का जो भी पैसा बच्चों से लिया गया लगभग 10 लाख रुपए का भी गवन कर लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि जनवरी से अब तक दर्जनों शिकायत की जा चुकी हैं , बिना किसी जांच के झूठी आख्या लगाकर अधिकारियों ने सांठगांठ करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया है और किया जा रहा है हमें शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी पर तनिक भी विश्वास नहीं है। विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कराई जाए, फुटेज के आधार पर अधिक से अधिक सच्चाई सामने आ जाएगी, ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण पर निष्पक्ष जांच किसी अन्य न्यायिक विभाग से जांच करा कर जो भी सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाए। 

शिव चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो हनुमान सेना जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और जिला शासन- प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में मुख्य प्रदेश सचिव रूबी माधवाल, राजवती , सुनीता,कृष्णा चौधरी,सर्वेश, सतवीर शर्मा, जय वीर चौधरी, पवन वर्मा,लोकेश शर्मा, दीपक शर्मा, अनिल चौधरी व सोनू चौधरी आदि थे।