गाज़ियाबाद। सेवा नगर नन्दग्राम में ईसाई मिशनरीज़ के द्वारा चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ वहाँ के लगभग 200 स्थानीय लोगों द्वारा धरना दिया गया । धर्म जागरण महानगर संयोजक नवीन सिंह ने बताया कि असेंबली ऑफ़ गॉड ऑफ़ नार्थ इंडिया नाम की मिशनरीज़ संस्था एक पर ईसाई प्रार्थना स्थल का निर्माण करा रही है । जिसका मुख्य उदेश्य आसपास के स्थानीय लोगों को भ्रमित कर धर्मान्तरण कराया जाना है इस प्रकार के धर्मान्तरण का कार्य और भी स्थानों पर हो रहा है अतः इस प्रकार की गतिविधि हम सब यहाँ नहीं होने देंगे व इस प्रकार का कोई भी निर्माण नहीं होने देंगे। धरना प्रदर्शन से पूर्व इसकी सुचना 21 नवंबर 2022 को स्थानीय पुलिस स्टेसन नन्द ग्राम मेँ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी जी से की गयी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी व इसके साथ ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकारण को लिखित में की गयी , किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी । जिसपर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीमान राकेश कुमार सिंह से भी मिलकर बात की गयी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसपर स्थानीय लोगों मेँ काफ़ी रोष फेल गया व आज धरने का निर्णय लिया गया तथा 1 बजे स्थानीय ACP श्रीमती अलोक दुबे जी थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी व GDA अधिकारी धरना स्थल पर आये व सभी कोआश्वासन दिया की एक सप्ताह के अंदर शीघ्र इस निर्माण स्थल पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी व निर्माण स्थल की सीलिंग की जाएगी। इस सभी ने कहा की अगर एक सप्ताह मेँ कार्यवाही नहीं हुई तो इसे एक आंदोलन का रूप दिया जायेगा।
धरने में स्थानीय लोग बद्री जी संजीव जी राजेंद्र जी मनोज तिवारी जी मनोज मिश्रा जी नीरज जी सचिन जी पंकज इत्यादि रहे।