गाज़ियाबाद। यति नरसिंहानंद गिरी जी ने लिखा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को पत्र। उन्होंने मांग की है कि सोशल मीडिया पर मेरे कुछ वीडियो उठाकर काट छांट के द्वारा मेरी हत्या के लिये क्षत्रिय समुदाय को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है, इसकी उचित जाँच की जाय।
उन्होंने आगे कहा है कि अभी दो दिन पहले मोहम्मद जुबैर नामक अपराधी जो विदेशी फंडिंग से alt nesw नामक सोशल मीडिया साइट चलाता है,उसने मेरे कुछ पुराने वीडियो को बहुत ही शातिराना ढंग से edit करके मेरी हत्या का षडयंत्र रचा है।आपने अर्थात गाज़ियाबाद पुलिस ने भी उस फर्जी वीडियो के आधार पर मेरे ऊपर अभियोग पंजीकृत किया है।
स्वामी जी ने अनुरोध किया है कि उक्त वीडियो की फोरेंसिक जांच करवाने की कृपा करें।यदि यह वीडियो सही पाई जाती है तो जो भी नियमानुसार सजा है,मैं वो भुगतने के लिये तैयार हूं।
उन्होंने मांग की है कि अगर यह वीडियो गलत पाई जाती है तो मोहम्मद जुबैर और उसके सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज करके उचित दण्ड दिलवाने की कृपा करें ताकि भविष्य में ये अपराधी किसी और निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध इस तरह का षड्यंत्र करने का साहस ना करें।