गाजियाबाद। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा रविदास कालोनी,पुराना विजय नगर में संचालित इन्दु शिशु विद्या सदन के सभी बच्चों को ट्रस्टी आमोद कपूर के पौत्र अद्वित कपूर ने टूथपेस्ट और ब्रश वितरित किए तथा उनको दोनों समय ब्रश करने की सलाह दी। इस अवसर पर आमोद कपूर, उनकी पुत्र वधू रिचा कपूर, स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा, योगगुरु अर्चना शर्मा,मंजू मल्होत्रा, राजेश सिंह,आयुष,रिया सेठी ने वितरण में सहयोग किया।
बच्चों को टूथपेस्ट और ब्रश वितरित कर दोनों समय ब्रश करने की सलाह दी