पर्यावरण योद्धा स्व प्रशांत वत्स द्वारा स्थापित पर्यावरण समर्पित मासिक पत्रिका " हरनंदी कहिन "

राष्ट्रीय प्रेस दिवस

गाज़ियाबाद। जनपद में पत्रकारिता के इतिहास पर दृष्टिपात करने से स्पष्ट होता है कि पर्यावरण योद्धा स्व प्रशांत वत्स द्वारा स्थापित पर्यावरण समर्पित मासिक पत्रिका " हरनंदी कहिन " को गाज़ियाबाद जनपद से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम पर्यावरण-पत्रिका होने का श्रेय स्वतः ही प्राप्त है। निजी वितरण से प्रारंभ होकर E-mail magazine के स्तर तक पहुँचने के पश्चात आधुनिक पत्रकारिता के अन्य आयामों , यथा , यू - टूयूब चैनल क्षेत्र में भी प्रवेश कर लिया था। इस पत्रिका की परिकल्पना से लेकर इसके प्रारूप , नामकरण , आलेख संकलन , मुद्रण-वितरण का व्यवस्थापक एकमात्र स्व प्रशांत वत्स ही था।उसके कुशल निर्देशन में " हरनंदी " अबाध चलती रही और अपनी " कहिन " करती रही।" मनसा-वाचा-कर्मणा " के अनुरूप उसका सेवा कार्य , "  राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर को  सदैव याद आता है।उसके द्वारा स्थापित परम्परा के पालन के लिए " संवर्धन " परिवार गाज़ियाबाद कृत-संकल्प है।आशा है कि " हरनंदी कहिन " के सुधि पाठकों की सद्भावना हमें पूर्व की भाँति ही प्राप्त होती रहेगी।