ट्रांसफॉर्मिंग लीडरशिप- फ्रॉम गुड्ड टू ग्रेट" विषय पर आयोजित वर्कशॉप

अमिता शर्मा

पंजाब।माता गुजरी पब्लिक स्कूल के अध्यापक , नवनीत एजुकेशन लिमिटेड द्वारा  "ट्रांसफॉर्मिंग लीडरशिप- फ्रॉम गुड्ड टू ग्रेट" विषय पर आयोजित वर्कशॉप में शामिल हुए, जिस के मुख्य प्रवक्ता डॉ रश्मि विज रहे । माता गुजरी पब्लिक स्कूल के अध्यापको संदीप मैडम और प्रतिभा मैडम द्वारा इस वर्कशॉप को अटेंड किया गया और लीडरशिप को  'गुड  से ग्रेट' कैसे बनाया जाए, इस विषय पर ज्ञान प्राप्त किया । करतारपुर से माता गुजरी पब्लिक स्कूल एकमात्र ऐसा स्कूल रहा, जिसको इस वर्कशॉप में शामिल मिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। स्कूल अध्यापकों द्वारा इस अवसर के लिए स्कूल के एमडी श्रीमती चंदन जैन जी का धन्यवाद किया गया  । एमडी चंदन जैन ने कहा कि आज के समय में शिक्षक की जिम्मेवारी केवल एक अच्छे शिक्षक बनना ही नहीं, अपितु एक अच्छा लीडर बनना भी है। लीडरशिप स्किल्स के बिना एक शिक्षक का विकास अधूरा है। स्कूल के मुख्याध्यापक संदीप मैडम ने वर्कशॉप का आयोजन करने वाले नवनीत एजुकेशन लिमिटेड और वर्कशॉप के  मुख्य वक्ता डॉ रश्मि विज जी का वर्कशाप आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया‌ ।