(आफ़ाक़ ख़ान)
मुंबई। सुप्रसिद्ध फिल्म लेखक आर्यन सक्सेना उनके द्वारा लिखित फिल्म ‘मेरा फौजी कॉलिंग’ के गीत को एसडब्ल्यूए अवार्ड-2022 मिलने पर बहुत खुश है। वे कहते हैं कि मां को समर्पित गीतों को बहुत सराहा जाता है। इस श्रेणी के गीतों को अनेक पुरुस्कार भी मिले हैं। पिता को समर्पित गीत कम ही लिखे गये हैं। उन्हें अवार्ड मिलना तो बहुत बाद की बात है।
आर्यन सक्सेना ने कहा कि लेकिन मेरी फिल्म मेरा फौजी कॉलिंग के गाने ‘मेरा आसमान है पापा’ को बेस्ट लिरिक्स कैटेगरी में स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवार्ड्स 2022 मिला है। यह अवार्ड केवल फिल्म से जुड़े लोगों के लिए ही फख्र की बात नहीं है, बल्कि हर उस पिता के लिए गर्व की बात है, जो अपने बच्चों को कामयाब बनाने के लिए जीवन में स्वयं तमाम परेशानी उठाते हैं, लेकिन बच्चों को कष्ट नहीं होने देते।
फिल्म लेखक आर्यन सक्सेना ने बताया कि फिल्म मेरा फौजी कॉलिंग में पिता को समर्पित यह गीत शकील आजमी द्वारा लिखा गया है। इस गीत में संगीत विजय वर्मा ने दिया है। यह गीत न केवल सभी के लिए प्रेरणा दायी है, बल्कि हमारे बच्चों में पिता के प्रति भी एक दायित्व का बोध कराता है। बच्चों के लिए मां का ही नहीं बल्कि पिता का त्याग भी ज्यादा होता है।यह बात अलग है कि पिता के इस त्याग को उसके दायित्व से जोड़कर उनका महत्व कम कर दिया जाता है। आर्यन सक्सेना ने इस अवार्ड के लिए स्क्रीन राइटर एसोसिएशन का आभार जताया है। उन्होने गीतकारों व फिल्म निर्माताओं से आह्लवान किया कि हमें पिता की भूमिकाओं व त्याग पर आधारित विषयों को भी पर्दे पर सकारात्मक व प्रेरणादायी रुप में प्रस्तुत करने पर बल देना चाहिए और अवार्ड की मिलना भी ज़रूरी है ये होंसला बढ़ाता है और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।