गाजियाबाद के प्रौद्योगिकी-सांस्कृतिक महोत्सव कंप्यूफेस्ट 2022 में युवा प्रतिभाओं की दिखी चमक

 गाजियाबाद। आज विभिन्न उपयोगों के साथ उभरती हुई प्रौद्योगिकियां हमारी जरूरत बन गई हैं। नए दौर के साथ बदलने, विद्यार्थियों को फ्यूचर-प्रूफ बनाने के लिए उन्हें मौलिक सोच, इनोवेशन, रचनाशीलता और निरंतर सुधार करते हुए समस्या समाधान करने योग्य बनाना होगा। इस तथ्य के मद्देनजर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, वसुंधरा ने दो दिवसीय वार्षिक टेक्नो-सांस्कृतिक उत्सव, कॉम्प्युफेस्ट’ का आयोजन किया। इसमें 45 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के 1000 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महोत्सव के उद्घाटन पर पहले दिन मुख्य अतिथि प्रो. अतुल खोसला, संस्थापक, ट्रस्टी और शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति और विशेष रूप से सम्मनित अतिथि श्री. शिशिर जयपुरिया, अध्यक्ष, सेठ आनंदराम जयपुरिया एजुकेशन सोसाइटी, और बर्लिंगटन इंग्लिश इंडिया की सुश्री समरीन की गरिमामयी उपस्थिति देखी गई। दूसरे दिन विशेष रूप से सम्मानित अतिथि श्री किशाला भट्टाचार्जी, प्रोफेसर और डीन, जिंदल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन और डायरेक्टर, न्यू इमेजिनेशन और श्री कुलदीप सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, प्राइमरी प्लस मौजूद थे।

स्कूल संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य 4 से प्रेरित है इसलिए एक सस्टेनेबल इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हुए शिक्षा में सभी के समावेश का पक्षधर है और मुख्य अतिथि प्रो. अतुल खोसला के नाम ‘शिक्षा ना रुके अभियान’ के तहत दो वंचित बच्चों की शिक्षा में सहयोग देने को वचनबद्ध है।

दीप प्रज्ज्वलन से समारोह शुरू करने के बाद ‘मधुरम - प्रेम का प्रतीक’ और मधुर संगीत प्रस्तुति ‘जश्न-ए-कव्वाली’ पेश की गई।

निदेशक प्रधानाचार्या सुश्री शालिनी नांबियार ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और बधाई दी और बताया कि प्रतियोगिताओं का अर्थ केवल जीतना या हारना नहीं है बल्कि अपनी एक जगह बनाना और साथियों को प्रेरणा और अंतर्दृष्टि प्रदान करना भी है। संस्थान के अध्यक्ष शिशिर जयपुरिया ने अपने संबोधन में छात्रों में स्वतंत्र सोच और समस्या समाधान कौशल के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। यह उनके डिजिटल भविष्य के लिए है। उन्होंने इस मेगा इवेंट के नियोजन और निष्पादन के लिए साइबर क्रू टीम के प्रयासों की भी सराहना की।

कॉम्प्युफेस्ट में प्रतिभागियों के डिजिटल, साहित्यिक और सौंदर्य कौशल बढ़ाने के लक्ष्य से विभिन्न आयोजन किए गए। एक ओर ‘शरलॉक्ड, हैक/जयपुरिया, वर्चुअल वॉरियर्स, ए-मेज़-डी, थर्ड डायमेंशन, आईएम बॉट, फ्रंटएंड, कोडवर्स, डिजीड्रीमर्स  जैसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों के विचार, डिजाइन की सोच और कंप्यूटिंग के सूक्ष्म ज्ञान का परीक्षण किया गया। दूसरी ओर टर्न कोट, क्विज़िज़, टून्टैस्टिक, डेकोपेज, कॉनकॉर्ड के माध्यम से छात्रों की वाकपटुता और कला कौशल सामने पेश कर उनकी कल्पना को समझने का प्रयास किया गया।

आयोजन के दूसरे दिन उत्साह चरम पर पहुंच गया जब वनस्थली पब्लिक स्कूल ने ओवरऑल रनिंग ट्रॉफी जीती। धन्यवाद ज्ञापन साइबर क्रू के अध्यक्ष प्रियांशु शर्मा ने किया। निदेशक प्रधानाचार्या सुश्री शालिनी नांबियार ने विजेता टीमों को बधाई दी और इस सफल आयोजन के लिए आईटी विभाग और साइबर क्रू सदस्यों के अथक प्रयासों की सराहना की। अंत में उन्होंने आज की पीढ़ी को पूरा अवसर देने के ऐसे प्लेटफॉर्म बनाने की आवश्यकता दोहराई जिनके माध्यम से वे पर्याप्त अनुभव प्राप्त करें, कौशल प्रदर्शित करें, परिणामों का विश्लेषण और मूल्यांकन करें और व्यक्तिगत योग्यताओं को दुनिया के सामने रखें।