खलीलाबाद ( संतकबीर नगर)। गरीब,पिछड़े,बेरोजगारों की आर्थिक स्वावलंबन का सशक्त माध्यम है। भारत में इन वर्गो के विकास के बिना अन्तयोदय समृद्ध भारत की कल्पना साकार नहीं हो सकती। उपरोक्त विचार सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बीघा बाई पास स्थित सुदामा भवन संघ कार्यालय खलीलाबाद में आयोजित सहकार भारती के जिला पदाधिकारियों की बैठक में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि सहकारिता ही ग्रामीण विकास का एक मात्र रास्ता है। सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र की आर एस एस का अनुसांगिक संगठन है।
यह भारत के सभी जिलों में प्रशिक्षण की भूमिका के माध्यम से सहकारी आन्दोलन में शुचिता व पारदर्शिता स्थापित करने काम करता है। सहकार भारती का अभी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सभी सहकारी समितियों और उनसे जुड़े सहकारी जनों को व्यक्तिगत सदस्य बनाया जा रहा है सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवम् नगरीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक राजेश प्रकाश मिश्र ने कहा कि सहकार भारती जनपद में अधिक से अधिक सदस्य बनाकर आगामी समय में होने वाले सहकारिता के चुनाव में प्रतिनिधित्व करेगी बैठक में प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार ओझा विपणन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह चौहान स्वय सहायता प्रकोष्ठ की प्रदेश सह प्रमुख रजनी पाण्डेय बस्ती मंडल के विभाग संयोजक सुनील कुमार यादव बस्ती के जिला अध्यक्ष ओंकार चौधरी अश्वनी गुप्त ,राज कुमार तिवारी, रणधीर, रवीन्द्र यादव, अजय सिंह सुरज राज भर,आदि सहकार भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के समापन पर सहकार भारती के विभाग संयोजक सुनील यादव ने सभी प्रदेश पदाधिकारी एवम् सहकारी जनो का आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित किया।