रिलायबल इन्स्टीटयूट में दिवाली मेले का आयोजन

 गाज़ियाबाद। रिलायबल इन्स्टीटयूट आँफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलाँजीए राजनगर एक्सटेशन दिल्ली.मेरठ रोड में दिवाली के उपलक्ष्य में दिवाली मेला आयोजित किया गया। जिसमें बी0बी0ए0, बी0कॉम0, बी0कॉम0 एलएल0बी0, एलएल0बी0, बी0एड0 व डी0एल0एड0 के छात्र छात्राओ ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।

 इस आयोजन का मुख्य उदेश्य भारतीय संस्कृति को बनाये रख व नई पीढी को इस तरह के मेले के आयोजन की पूरी तरह की जानकारी देना था। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सी0ए जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सी0ए श्री अनुज गोयल, संस्थान की निदेशिक डा0 पूनम गोयल, संस्थान की संरक्षिता श्रीमती माया गोयल व श्रीमती अल्का गोयल उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी विभागो के विभागाध्यक्ष, सभी फैकल्टी मेम्बर्स तथा छात्र छात्राओ ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। मेले के शुभारम्भ मॉ सरस्वती के दीप प्रवजलन से किया गया। इस मेले में विभिन्न तरीके के स्टाल जिसमे बन्धनवार, खील बतासे, मिठाई लक्ष्मी गणेश की मूर्ति व चाट पकोडी जैसे स्टाल लगाये गये। इस मेले में सभी छात्र-छात्राओ में उत्साहवर्धन देखने को मिला इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल का गढन किया गया जिससे सी0ए जितेन्द्र गोयल, डा0 पूनम गोयल, श्रीमती माया गोयल व श्रीमती अल्का गोयल ने विभिन्न स्टालो पर जाकर साफ-सफाई व प्रस्तूतिकरण पर फोकस कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान वाले को जिसमे प्रथम गोलगपपे का स्टाल द्वितीय माकटेल स्टाल तृतीय चाट का स्टाल रहे। सी0ए जितेन्द्र गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओ में सामाज को बढाने जेसी कला का विकास होता है। साथ ही एक दूसरे की समक्षने की परिपव्वता आती है। 

इस अवसर पर रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सी0ए श्री अनुज गोयल ने दीपावली के महत्व को विस्तार से समक्षाया और सभी का ज्ञान वर्णन किया। संस्थान की डा0 पूनम गोयल ने इस आयोजन के लिए दिवाली के शुभ अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्र-छात्राओ को प्रेरणा दी इस तरह के आयोजन में सभी का बढ-चढ हिस्सा लेना चाहिए। क्योकि इस तरह के आयोजन से भारतीय संस्कृति को उजागर किया जा सकता है। उन्होने रामलीला व रामचरित मानस में उन पहलुओ को भी याद दिलाई जिसमें सीता हरण, रावण का वद्य व हनुमान जी द्वारा जडी बूटी लाना विभिषण का श्रीराम के साथ मिलन जैसे उदाहरण दिये। अन्त में राष्ट्रगान के उपरान्त मेले का समापन किया गया।