देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम लोकभाषाई ओटीटी प्लेटफॉर्म अम्बे के शुभारंभ कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी ने प्रतिभाग किया। विगत कुछ वर्षों में समस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खासी सफलता हासिल की है। इस दिशा में उत्तराखंड का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू होना भी प्रगतिशील कदम है।
इस अवसर पर उद्योगपति व एमडी अम्बे ग्रुप श्री हर्षपाल चौधरी जी, चेयरमैन अम्बे ग्रुप श्रीमती बीना चौधरी जी, पूर्व राज्यमंत्री श्री घनानंद जी, श्री राकेश गौड़ जी, श्री अनुज जोशी जी, श्रीमती मीना राणा जी एवं श्री चारू तिवारी जी उपस्थित रहे।