गाजियाबाद। निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार ( आरटीई ) के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिलों को लेकर अभिभावकों ,स्कूल और शिक्षाधिकारियों के बीच रस्साकसी जारी है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ अभिभवक पिछले 6 महीने से आरटीई के तहत बच्चों के दाखिलों के लिए सघर्ष कर रहे है, जिसमे कुछ स्कूलो ने बच्चों के दाखिले लिये भी है लेकिन बड़े स्कूल आज भी शिक्षाधिकारियों और प्रदेश सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने से पीछे नही हट रहे है। इसी कड़ी में अब गाजियाबाद के नामी स्कूल जी ड़ी गोयनका , पब्लिक स्कूल ,राजनगर एक्सटेंशन का नाम भी जुड़ चुका है। अभिभावक के दो बच्चों का का नाम सूची में दाखिले के लिए अप्रैल माह में जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन में आया था लेकिन पिछले 6 माह से अभिभावक लगातार स्कूल और शिक्षाधिकारियों के चक्कर काट रहा है। जिसमे जिले के अपर जिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने स्कूल को बच्चों के दाखिले के लिए सख्त पत्र भी लिखा लेकिन उसके बाद भी स्कूल ने बच्चों का दाखिला नही लिया। अब अभिभावक ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से बच्चे के दाखिले की गुहार लगाई है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि अभिभावक की शिकायत का सज्ञान लेते हुये जीपीए ने बाल आयोग सहित , प्रदेश के मुख्यमंत्री , कैन्द्रीय शिक्षा मंत्री सहित तमाम अधिकारियों को आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिले स्कूल में सुनिश्चित कराने के लिए पत्र लिखा है। अब देखना यह है कि बाल आयोग , प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन एवम शिक्षाधिकारी कोन सा बड़ा कदम उठाते है, जिससे कि बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार मिल सके ।
आरटीई के दाखिलों नही लेने वाले स्कूलो पर कार्यवाई कब ?- जीपीए