रीलायबल इन्स्टीट्यूट में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

गाज़ियाबाद। रीलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलॉजी एनएच 58,मेरठ रोड राजनगर एक्सटेंशन, मोरटा में बी0एड0, बी0टी0सी0, बी0बी0ए0 एवं बी कॉम विभाग की छात्राओं के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 इस प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा मेंहदी के विभिन्न पारंपरिक एंव कलात्मक डिजाइन बनाए गए। सर्वोतम प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही छात्राओं का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया गया जिसमें रिलायबल प्रबन्ध समिति की संरक्षिका श्रीमति माया गोयल, वरिष्ठ सदस्य श्रीमति अलका गोयल, संस्थान की निदेशिका डा0 पूनम गोयल, वरिष्ठ फैकल्टी मेम्बर श्रीमती उर्मिला देवी, डा0 कुश कुमार सम्मिलित थे। निर्णायक मंडल द्वारा छात्रा - कु0 अनामिका बी0 कॉम द्वितीय वर्ष को प्रथम स्थान, कु0 शीतल बी0 कॉम तृतीय वर्ष व कु0 शीतल बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान व कु0 संध्या बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष व कु0 रमा बी0एड0 द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। संस्थान की निदेशिका ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगियों को बधाई प्रेषित की तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्द्ध्न किया। श्रीमति माया गोयल व श्रीमति अलका गोयल ने सभी प्रतियोगियो को उत्तम प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा इस प्रकार के आयोजनों मे बढ-चढकर हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियो को आवाहन किया।

अंत में डा0 कुश कुमार विभागाध्यक्ष बी0बी0ए0 ने श्रीमति माया गोयल, श्रीमति अलका गोयल तथा संस्थान की निदेशिका,- डा0 पूनम गोयल व डा0 शिखा श्रीवास्तव, तथा इस कार्यक्रम की प्रभारी डा0 मेनका बिस्वाल, श्रीमती स्वपनिल त्यागी, श्रीमती सोनिया, कु0 राधा कोशिक, कु0 शैली तथा अन्य सभी फैकल्टी मेम्बर्स को इस कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।