400 गरीबी रेखा के बच्चों की फीस जमा कर मिसाल कायम किया

प्रतापगढ़ | आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जनपद में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रों का शुल्क जिले के एएसएन इंटरनेशनल विद्यालय की फाउंडर आभा पाण्डेय ने जमा कर मिसाल कायम की है उनका कहना है कि इन बच्चों को भी प्रतिभाग कराया जाए इनकी  फीस हमारी संस्था द्वारा जमा किया जाएगा | प्रताप किरण फाउंडेशन टीम ने बताया कि 4 सौ बच्चों की फीस एएसएन इंटरनेशनल प्रतापगढ़ की फाउंडर द्वारा जमा किया गया इसके लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं | 

आभा पाण्डेय जी का विद्यालय जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय में आता है साथ ही आप 40 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रीय हैं और पंडित मुनेश्वर दत्त परिवार की आप सदस्य हैं जिनका नाम प्रतापगढ़  जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े ही गर्व के साथ सम्मान के साथ लिया जाता है |