वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का स्थापना दिवस मनाया

 गाजियाबाद । मेरठ रोड स्थित वरदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के 7 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वरदान सेवा संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी स्व श्री कमलेश जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व वरदान संस्थान के ट्रस्टी श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही जी ने कहा कि वरदान सेवा संस्थान आज समाज में सेवा के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वरदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने 7 वर्षों में लगभग 538 फ्री कैंप आयोजित किए तथा ओपीडी कैंप लगभग 39,814 लगाए गए हैं । जनपद गाजियाबाद में हॉस्पिटल मरीजों की उचित देखभाल तथा स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को समाज सेवा के रूप में कर रहा है।

कार्यक्रम मैं संस्थान के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा संस्थान के सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर मित्तल जी ,डॉक्टर शैलेंद्र जी, श्रीमती गरिमा जी श्रीमती मृदुला जी ,श्री अशोक सिंघल, श्री सर्वेश जी, श्री विजय शंकर शर्मा जी, श्री उपेंद्र आर्य जी ,श्रीमती प्रिया मित्तल जी, श्री सज्जन जी ,श्री वेद प्रकाश जी, श्री सुभाष जी, श्री जितेंद्र जी ,डॉक्टर एमपी सिंह जी, श्री मुनीश जी, श्री सत्येंद्र जी, श्री अनिल जी ,श्री अशोक जी ,हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ हिमांशु भारद्वाज जी, श्री प्रताप सिंह जी, जानवी जी, डॉ विपुल गुप्ता जी सहित हॉस्पिटल स्टाफ के कर्मचारी व सदस्य उपस्थित थे।