डॉ अमित चौधरी ने राजमा के दाने पर प्रकृति चित्र बनाकर कला का बेजोड़ नमूना प्रस्तुत किया

 

गाज़ियाबाद। मोदीनगर के निकट शेरपुर गांव निवासी डॉ अमित चौधरी ने राजमा के दाने पर प्रकृति चित्र बनाकर कला का बेजोड़ नमूना प्रस्तुत किया है। राजमा के दाने पर डॉ अमित चौधरी ने सन सेट, पहाड़, जल, पेड़, खजूर के पेड़ के साथ झोपड़ी का चित्रांकन बहुत सुंदर तरीके से किया तथा इन छोटे लैंडस्केप से समाज के लोगों को प्रकृति से जुड़ने का एक संदेश भी दिया है। डॉ अमित चौधरी लिखने वाली चौक पर भी विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बना चुके हैं। इसके अलावा वह चावल के दाने, सरसों, चने व राजमा पर भी विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बना चुके हैं। विभिन्न संस्थाओं ने डॉ अमित चौधरी की इस अनोखी कला पर इन्हें पुरस्कृत किया है। चित्रकला के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके डॉ अमित चौधरी वर्तमान में श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में कला अध्यापक के पद पर कार्यरत है तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं को कला की बारीकियां सिखा कर कलाकारों की एक नई पीढ़ी को तैयार करने में प्रयत्नशील हैं।

 साथ ही एनसीसी ऑफिसर के पद पर रहकर एनसीसी कैडेट में एकता, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम की भावना जगा कर आर्मी की नर्सरी के रूप में तैयार करने में प्रसारित है। जिससे कि नई पीढ़ी के छात्र-छात्राओं में राष्ट्रप्रेम, त्याग, समर्पण में एकता अनुशासन का गुण विद्यमान हो सके तथा राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सके।