राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा के हिंदू मुस्लिम एकता के लिए संगठन काम करें प्रदेश सचिव ठाकुर चेतन चौहान ने कहां की आज महापंचायत में जो हमारी मांग रखी गई इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम देश में बड़ा धरना प्रदर्शन की घोषणा करेंगे प्रशासन और शासन से हमारी जो मांगे हैं इन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पंडित श्री कृष्णा सेवा गौशाला ट्रस्ट ने कहा कि आज किसान सेना को अपना संरक्षक बनाया है जिसमें कि आगे से किसान सेना और श्री कृष्णा सेवा गौशाला ट्रस्ट मिलकर एक नया कदम आगे चलेगी जिसमें एक नया कदम आज हमने जितने भी बीमार पशु है जिनके एक्सीडेंट हो जाते हैं उनकी चिकित्सा के लिए आज बोला है कि उनकी जितनी भी सेवा होगी वह श्री कृष्णा सेवा ट्रस्ट और हमने एक नया कदम शिक्षा की ओर भी रखा है इसमें जितने भी बच्चे हैं जिनके मां बाप नहीं पढ़ पाते हैं वह नहीं पढ़ पाते उनको शिक्षित किया जाएगा वो किताबें दी जाएगी और और उनकी ड्रेस बनवाई जाएगी उनको खाने का आयोजन किया जाएगा मैं सभी से निवेदन करता हूं कि हम सबको हाथ मिलाकर चलना है और इस गौशाला को आगे बढ़ाना हिंदू माताओं की सेवा करें ताकि हमारी गौ माता सुरक्षित रह सके राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित पवार जी,प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवनीश पवार,संगठन प्रभारी शमी अहमद राष्ट्रीय महामंत्री गौरव यादव प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड हांजी इरफान युवा प्रदेश सचिव ठाकुर चेतन चौहान,प्रदेश महामंत्री सोनू वर्मा अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव,मेरठ मंडल अध्यक्ष मोनू पाल,मेरठ मंडल उपाध्यक्ष मयंक राणा,जिला अध्यक्ष अलीगढ़ महिपाल यादव,जिला अध्यक्ष हापुड़ अनिल गुप्ता,जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर मुरसलीन,जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर रजत कुमार जिला अध्यक्ष गाजियाबाद आरिफ अली युवा जिला अध्यक्ष राहुल महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद राकेश नगर, जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद पंकज कुमार जिला सचिव अशोक गिरी आदि मौजूद रहे।