नेपाल में पदक जीत कर रुशील चौहान ने किया जिले का नाम रोशन

गाज़ियाबाद। नेपाल में 22 से 25 सितंबर 2022 तक चली जी -2 इंटरनेशनल टायक्वोंडो चैंपियनशिप जिसमे पूरे देश सहित भारत पाकिस्तान , श्रीलंका ,साउथ कोरिया , बांग्लादेश , अमेरिका ,  होंकोंग , चीन केन्या , नेपाल भूटान के लगभग 2000 से ज्यादा खिलाड़ियों  ने भाग लिया। जिसमे वसुंधरा ताइक्वांडो अकैडमी से ग़ाज़ियाबाद जिले  के रुशील चौहान ने सीनियर वर्ग में अंडर -80 किलोग्राम भार में भाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल कर ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया। हालांकि रुशील चौहान बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुये लगातार आगे बढ़ रहे थे और पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ हो रहे अगले राउंड के मैच    को 6-1 से जीत रहे थे, लेकिन  पाकिस्तान के खिलाड़ी को एक राउंड किक मारते समय वो अपना संतुलन नही बना पाये ओर लास्ट के 10 सेकेंड पहले  उन का घुटना घूम जाने के कारण चोटिल हो गये । डॉक्टर की जांच के बाद असहनीय दर्द के कारण उन को ये जीता हुआ मैच बीच मे ही छोड़ना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, अगर रुशील चौहान चोटिल नही होते तो अगला मैच स्वर्ण पदक के लिये होता । वसुंधरा ताइक्वांडो अकैडमी के वरिष्ठ कोच प्रेम सिंह बिष्ट और बीरेंद्र नेगी ने बताया कि हमारे खिलाड़ी लगातार कठिन ट्रेनिंग कर रहे है और लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये पदक बटोर रहे है खेल में चोट लगना भी एक अहम हिस्सा है। जिसके कारण हमारे खिलाड़ी रुशील चौहान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा । रुशील ने इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर पूरे उत्तर प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन किया है । भविष्य में हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करेगे जिसके लिये हमारी तैयारी जोरों पर है। कोच बीरेंद्र नेगी,प्रेम सिंह विष्ट थे। यह जानकारी विवेक त्यागी मीडिया प्रभारी,गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने दी।