नई दिल्ली | प्रताप किरण फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रतापगढ़ जनपद के बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना के विकास व उनकी रचनात्मक शक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय स्तर कला व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है |
जनपद प्रतापगढ़ के वरिष्ठ नेता राज्य सभा सांसद माननीय प्रमोद तिवारी व रामपुर खास की जनप्रिय नेत्री आराधना मिश्रा "मोना" जी ने इस पोस्टर को लांच करते हुए प्रताप किरण टीम को अपनी शुभकामना दी और प्रतापगढ़ के गौरवशाली इतिहास के विषय में भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, अध्यात्म, कला साहित्य, आयुर्वेद , शिक्षा, राजनीति व प्रशासनिक सेवाओं जैसे सभी क्षेत्रों में प्रतापगढ़ वासियों ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है | और बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है जनपद का इसके साथ ही सांसद प्रमोद तिवारी व रामपुर खास की विधायिका आराधना मिश्रा ने सभी विद्यालय प्रबंधको प्रधानाचार्यों से भी प्रताप किरण टीम को हर संभव सहयोग की बात कही गयी |
आराधना मिश्रा मोना का मानना है कि बच्चों और युवाओं की रचनात्मक चिंतन क्षमता
काल्पनिक दक्षता और सक्रियता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रताप किरण टीम जिले के विद्यार्थियों को एक शानदार अवसर उपलब्ध करा रहा है हमें आशा एवं विश्वास है कि आप अपने विद्यालय के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कर,बच्चों मे छिपी संभवनाओ को साकार बनाने में सहयोग अवश्य ही करेंगे |