हनुमान सेना ने की इंग्राम इंटर कॉलेज में 7 फर्जी शिक्षक नियुक्तियों की जांच की मांग

गाज़ियाबाद। हनुमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव चौधरी ने जिला विद्द्यालय निरीक्षक को एक पत्र द्वारा मांग करते हुए जानकारी दी है कि इंग्राम इंटर कॉलेज राजनगर गाजियाबाद में प्रबंधन तंत्र द्वारा अवैध रूप से 7 अध्यापकों की नियुक्ति की हुई है।जिसमे श्रीमती सोनिया कंफर्ट , श्री राहुल डी० जॉन , श्रीमती राजरानी मेसंस , श्रीमती ज्योत्सना डी० जॉन , श्रीमती अलका मसीह, श्रीमती रोजवेला जॉन , संजीव कुमार मैसी हैं ।सभी शिक्षक और शिक्षकाओ के शैक्षिक प्रमाण पत्र नियुक्ति संबंधी योग्यता फर्जी व मानक के अनुरूप नहीं हैं।

 शिकायती पत्र आरोप है कि यह शिक्षक और शिक्षिकाएं विगत कई वर्षों से करोड़ों रुपए की चपत उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व को लगा चुके हैं।अतः  उक्त शिक्षक और शिक्षिकाओं की जांच कराई जानी जरूरी है। ताकि राज्य सरकार के राजस्व की हानि को रोका जा सके।जो सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है उसके रिकवरी की जाए। और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

पत्र में शिव चौधरी ने जानकारी दी है कि श्रीमती सोनिया कंफर्ट हाईस्कूल मध्य प्रदेश से हैं जो संदेहात्मक है एवं प्रबंधक समिति के सदस्य की पुत्री है शासनादेश के अनुसार रिश्तेदार की नियुक्ति नहीं की जा सकती।
राहुल डी जॉन इनकी बी0एड0 की डिग्री सन 2004 की है जबकि यह उस समय इंग्राम की सी बी एस ई ब्रांच में रेगुलर पढ़ा रहे थे एवं बैंक के माध्यम से सैलरी भी प्राप्त कर रहे थे दोनों कार्य रेगुलर एक साथ नहीं किए जा सकते।
श्रीमती राजरानी गृह विज्ञान इनका पद मानक में नहीं है क्योंकि विद्यालय की मान्यता बालक वर्ग में है। इनकी b.ed की डिग्री संदेहात्मक है।
श्रीमती ज्योत्सना डी जॉन (स०अ० कला) I G D Bombay संदेहात्मक एवं इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला विषय नहीं है।
श्रीमती अलका मसीह बी०एड० की डिग्री संदेहात्मक हैं।
श्रीमती रोजवेला जॉन बी0एड0 मे हिंदी विषय के साथ संस्कृत नहीं है ऑडिट आपत्ति के पश्चात 2007 में एकल विषय में संस्कृत लिया (नियुक्ति वर्ष 1998 के 9 वर्ष पश्चात) जोकि मानक के विरुद्ध है दोनों मार्कशीट संलग्न है।
संजीव जॉन मेसी इंटरमीडिएट की मार्कशीट।