रिलायबल इस्टीट्यूट में 6 से 12 सितंबर तक बेसिक स्काउट मास्टर शिविर

 गाज़ियाबाद।  रिलायबल इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी, मोरटा में स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण कैंप की शुरूआत उत्तर प्रदेश स्काउट एण्ड गाइड के तत्वाधान में प्रादेशिक मुख्यालय के आदेश अनुसार दिनांक 6 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर/ बेसिक गाइड़ कैप्टन एवम फ्लाप लीडर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षित शिविर संचालन डा० पुष्पकान्त शर्मा जिला बरेली, बेसिक गाइड कैप्टन शिविर की शिविर संचालिका श्रीमती रेहाना सुल्तान एवं फ्लाप लीडर प्रशिक्षित शिविर के शिविर संचालिका श्रीमती भारती मिश्रा जनपद फरूर्खाबाद, प्रादेशित मुख्यालय द्वारा नामित की गई है।

 शिविर के प्रथम दिवस उद्द्याटन सत्र में रिलायबल इस्टीट्यूट के अध्यक्ष-सीए0 जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष - सीए0 अनुज गोयल एवं निदेशिका - डा० पूनम गोयल, भारत स्काउट एण्ड गाइड की जिला मुख्य आयुक्त श्री देवेन्द्र कुमार, जिला सचिव डा० सतीश चन्द्र अग्रवाल, जिला संगठन आयुक्त श्री श्याम सिंह, जिला संगठन आयुक्त श्रीमती रिंकू तोमर, जिला गाइड कैप्टन सुधा मिश्रा व श्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। इसमे सी०बी०एस०सी०, आई०सी०एस०ई०, यू० पी० बोर्ड के अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को प्रशिक्षण किया जायेगा जिसमे इन्हे स्काउट एण्ड गाइड के नियमो के साथ-साथ जीवन के व्यवहारिकता के सम्बाधित कार्यकलापो को सिखाया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष-सीए0 जितेन्द्र गोयल जी ने कहा कि जिस राष्ट्र के अध्यापक और अध्यापिका जीवन रूपी गति विधियो मे प्रशिक्ष्णि होगे वहॉ अच्छे राष्ट्र का निर्माण स्वतः होता है। रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष - सीए0 अनुज गोयल ने बताया कि अध्यापक एवं अध्यापिका वो नीव है जहॉ पर विधार्थियो को जीवन रूपी संघर्ष को सहस स्वीकार करने के लिए तैयार करते है। डा० पूनम गोयल ने बताया कि भारत और स्काउट गाइड से ली गई शिक्षाएॅ व्यक्ति को अपने जीवन ने भली भॉति उतारना चाहिए क्योकि अच्छे राष्ट्र का निर्माण व्यक्ति के जीवन मे शुरूआती दौर में जो नीव रखी जाती है वही उसका भविष्य का आधार होता है एवं राष्ट्र निर्माण भी उसी पर निर्भर करता है।

 इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त श्री श्याम सिंह अपने वक्तव्य में कहा कि यह प्रशिक्षण 7 दिनो तक रिलायबल इस्टीट्यूट के प्रांगण में चलेगा। इसमें सभी अध्यापक एवं अध्यापिका भाग लेगे और अपने-अपने स्थानो पर जाकर विद्यार्थियो को व्यवहारिक जीवन में उतरवाने की कौशिश करेगे। संस्थान की , निदेशिका - डा० पूनम गोयल ने संस्थान में आने वाले सभी अध्यापक एव अधापिकाओ का हार्दिक स्वागत किया एवं शिविर को संचालित किया।