मिशन एजुकेशन के तहत लगभग ढाई सौ बच्चों को बांटी स्टेशनरी

गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा गाजियाबाद के द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत प्राथमिक विद्यालय गुलधर में पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी पेंसिल (स्टेशनरी) वितरण की गई। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता शिवेश वशिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सुविख्यात समाजसेवी व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी के ज्येष्ठ  पुत्र श्री विभु जी महाराज जी की प्रेरणा से विश्व स्तर पर मिशन एजुकेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 संपन्न परिवार के बच्चे डोनेट बॉक्स में कॉपी, पेंसिल डालते हैं जब बॉक्स भर जाता है तब प्राथमिक विद्यालयों को चिन्हित कर निर्बल आय  परिवार के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की जाती है, ताकि उनको शिक्षा ग्रहण करने में स्टेशनरी का अभाव ना रहे। उन्होंने आगे बताया कि अब तक 6 लाख से अधिक बच्चों को लाभ मिला चुका है। ग़ाज़ियाबाद माता राजेश्वरी आश्रम प्रभारी महात्मा दीपांजलि बाई जी के नेतृत्व में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय गुलधर की प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू बाला व अध्यापिका पारुल त्यागी, पूनम त्यागी के अलावा श्वेता शर्मा, विजय शर्मा ,पवन आदि उपस्थित थे।