ग़ाज़ियाबाद। रोटरी क्लब गाज़ियाबाद सैफायर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर में ष्रंग दे इस जहान को खुशियों सेष् उत्सव का आयोजन किया गया। चार दिवसीय उत्सव में काूलेज की छात्राओं ने स्कूल की दीवारों को देशप्रेम के रंगों से ओतप्रोत कलाकृतियों से सजाकर अपना हुनर दिखाया। अपनी चित्रात्मक प्रस्तुति के द्वारा छात्राओं ने उन अजादी के उन महानायकों के शौर्य एव बलिदान को चित्रित कियाए जिन्होनें देश की आजादी के लिए न सिर्फ निस्वार्थ सेवा कीए बल्कि अपने प्राणों तक का बलिदान दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्री जनरल वी के सिंह ने आजादी के गुमनाम हीरों को याद करने के लिए क्लब के पदाधिकारियों व कॉलेज की छात्राओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश ऐसे गुमनाम हीरो का हमेशा ऋणी रहेगाए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। क्लब की पदाधिकारियों व कॉलेज की छात्राओं ने उनकी याद में जो आयोजन कियाए उससे लोगों के मन देशभक्ति की भावना पैदा होगी। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने भी क्लब व कॉलेज की सराहना की। क्लब अध्यक्ष रीना गुप्ताए सचिव किरण गोयलए कोषाध्यक्ष पूर्ति बंसल व सिद्धांत आर्या ने सभी का स्वागत किया।