गाजियाबाद। संगीतिका संगीत अकैडमी की संस्थापिका व निदेशक सुश्री संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि अकैडमी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो देशभक्ति पूर्ण रचनाओं से ओतप्रोत था, बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां थीं। कार्यक्रम में भाग लिया - डा० विनोद खेडगे (मुम्बई), श्रीनिवास (हैदराबाद), श्रीमती शैल कुमारी गुप्ता (दिल्ली), डा० शिप्रा श्रीवास्तव (कानपुर), गौरव (गाज़ियाबाद), डा० तरुणा और गोपेश (गोआ), रुची अग्रवाल (गाज़ियाबाद), डा० स्मिता गोयल (द निदरलैंड्स), विनोद अग्रवाल (अमेरिका) व डा० रेखा गुप्ता (दिल्ली)।
आनलाइन आजादी के अमृत महोत्सव पर देश प्रेम से आतप्रोत रचनाएं पढ़ी गई