गाज़ियाबाद। रिलायबल इन्स्टीटयूट आॅफ मैनेजमैन्ट एण्ड टैक्नोलाॅजी, एन॰एच॰ 58 राजनगर एक्सटेशन, दिल्ली मेरठ, गाजियाबाद के प्रागण में लक्ष्मी तरू वृक्ष के पौधो को रोपित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सीए॰ जितेन्द्र गोयल संस्थान की निदेशिका डा॰ पूनम गोयल व डा॰ महेश चन्द्र गोयल, श्री आर के गोयल, श्री इन्द्रमणी जी एवं जिला उद्यान अधिकारी श्री आशुतोष पाण्डेय जी मौजूद रहे व संस्थान के सभी संकायो के संकायाध्यक्ष फेकल्टी मैम्बर्स व गैर शिक्षणिक कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीए॰ जितेन्द्र गोयल ने बताया कि यह पौधा उत्तरी अमेरिका में पाया जाता हैऔर इसके बीज से खाद्य तेल बनता है। लक्ष्मी तरू की पत्तिया से कैसर के मरीजो का भी इलाज हो रहा है। संस्थान के सोसायटी के अध्यक्ष सीए॰ अनुज गोयल ने इस अवसर पर कहा कि अगर कोई केंसर का मरीज द्वितीय श्रेणी का मरीज है तो भी केंसर का खात्मा होना संम्भव है। इसके अतिरिक्त आखो के रोग, अन्दरूनी फोडा रत्कस्व्राव, पाचनप्रणाली व गैस मे अति उत्तम है। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डा॰ पूनम गोयल ने बताया कि इस वक्ष की पत्तियाॅ महिलायो मे मामासिक फर्म, सफंद पानी, मलेरिया, डायरिया जैसे रोगो में बति उत्तम है। यह कहना भी गलत न होगा कि इस वक्ष की छाल, पत्तिया व लकडियाॅ मरीज के लिया किसी न किसी रूप मे रोगो से लडने की छमता प्रदान करती है। जनपद गाजियाबाद के जिला उद्याान अधिकारी ने बताया कि इस वक्ष की समाज के प्रतेक को बहुत जरूरत है और इसकी आवश्यकता दिन प्रतिदिन बठती जा रही है इसी कारण हम लोग इसके ज्यादा से ज्यादा पेदावार कर रहे है। संस्थान की निदेशिका डा॰ पूनम गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और लक्ष्मी तरू वक्ष की जानकारी देने के लिए एव प्रागण मे रोपित करने के लिए श्री इन्दमणी जी का, आर के गोयल व डा॰ महेश चन्द्र गोयल जी एवं जिला उद्यान अधिकारी श्री आशुतोष पाण्डेय जी को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।