गुरूकुल द स्कूल में हुआ एनसीसी कैडेट्स का शपथ ग्रहण समारोह

 गाजियाबाद। गुरूकुल द स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।   समारोह में एनसीसी के कैडेटस ने शपथ ली। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शलभ सोनल ने किया। उन्होंने एनसीसी कैडेटस को बैज लगाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें समाज व देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।

 मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शलभ सोनल ने कहा कि हम सभी के लिए समाज व देश ही सर्वोपरि होना चाहिए। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स ने कहा कि एनसीसी कैडेटस समाज सेवा व देश सेवा के साथ सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने व प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत कार्यो में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

 समारोह में एनसीसी के कैडेटस ने शपथ ली कि उनके लिए देश ही सदैव सर्वोपरि रहेगा और वे देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से अपनी प्रतिभा दिखाई। कैडेट्स के मार्च पास्ट व स्कूल बैंड ने सभी को रोमांचित कर दिया। प्रिंसिपल गौरव बेदी ने सभी का स्वागत किया।