सुन्दरदीप ग्रुप में धूमधाम से मना आजादी का जश्न

गाजियाबाद। सुन्दरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के कार्यक्रमों से देशभक्ति की भावना पैदा की। संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल वशैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया।


 छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सोमवार को ग्रुप में 10 अगस्त से चल रहा आजादी का अमृत महोत्सव भी समाप्त हो गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। निबंध प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता के अलावा कई प्रकार के खेल भी हुए।  संस्थान की निदेशक डॉ बिंदु शर्मा, डॉ शालिनी शर्मा, निदेशक प्रो राकेश सपरा, डॉ अवधेश सिंह, प्रधानचार्या इंदू शर्मा, सुभाष शर्मा व अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।