सहारनपुर। बेहट तहसील के गाँव कोठरी बहलोलपुर स्थित सहन्सरा नदी-घाटी की सेंटर फ़ॉर वॉटर पीस के सदस्यों-कार्यकर्ताओं के एक दल ने यात्रा की।सेंटर फ़ॉर वॉटर पीस से जुड़े पर्यावरणविद डॉ उमर सैफ़ के नेतृत्व में वर्ष 2017 से शिवालिक रेंज की पहाड़ियों से निकलने वाली सहन्सरा नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को सूचित करते हुए डॉ उमर सैफ़ ने बताया कि पिछले 5 वर्षों के दौरान उन्होंने वन विभाग एवं जनसाधारण के सहयोग से नदी के दोनों तटों पर सघन वृक्षारोपण कराया है।नदी घाटी में कुछ चैक डैम भी बनाए गए हैं।बारिश के पानी के ठहराव से भूमिगत जल की मात्रा में वृद्धि हो रही है।वृक्षों की जड़ें मिट्टी के कटाव को रोक रही हैं।परिणामस्वरूप नदी के अंदर जलीय जीव व पेड-पौधे पनप रहे हैं।नदी की सतह एवं तटों पर भी अन्य जीव पानी पीने एवं भोज्य सामग्री की तलाश में आ रहे हैं।इस तरह नदी का जीवन लौट रहा है।उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को अपना कर अनेक नदियों को पुनर्जीवित किया जा सकता है।
इस अवसर पर सेंटर फ़ॉर वॉटर पीस के निदेशक संजय कश्यप ने बताया कि इस क्षेत्र में ऐसी कई छोटी-बड़ी नदियाँ हैं जिनके पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हम सहारनपुर, मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के नागरिकों को यह बताना चाहते हैं कि कोई भी नदी अपने उद्भव क्षेत्र में कैसी साफ़ और निर्मल होती है।लेकिन जैसे-जैसे नदी गाँवों-क़स्बों-शहरों से बहती हुई आगे बढ़ती है वह प्रदूषित होती चली जाती है।नदी में किसी भी तरह की गंदगी प्रवाहित करने का अर्थ है उसकी हत्या कर देना।
इंडिया वॉटर पोर्टल के केसर सिंह ने कहा राज व समाज दोनों को पारिस्थितिकी के मूल्य को समझना पड़ेगा।किसी वृक्ष का मूल्यांकन सिर्फ़ उस से प्राप्त होने वाली लकड़ी के आधार पर किया जाना, एक बड़ी मूर्खता है।हमें किसी वृक्ष का मूल्यांकन इस आधार पर करना चाहिए कि वह हर रोज़ वातावरण में कितनी ऑक्सीजन छोड़ रहा है।
उनकी बात से सहमति प्रकट करते हुए कवि प्रवीण कुमार ने कहा कि इसी दृष्टि से अन्य जीव-जंतुओं के अस्तित्व को भी देखा जाना चाहिए।उन्होंने अपनी एक कविता ‘ मिट्टी का मोल’ पढ़कर अपनी बात को और विस्तार से बयान किया।
आई आई टी दिल्ली के स्कॉलर डॉ पिनाकी दास ने कहा कि हमारी संस्कृति में सदियों से नदियों को जीवित तंत्र के रूप में देखा जाता रहा है।हम उन्हें माता का दर्जा देकर पूजते रहे हैं।आज दुनिया की कई सरकारों ने अपने संविधान में नदियों को जीवित तंत्र के रूप में दर्ज कर लिया है।हमारे यहाँ भी माननीय सुप्रीम कोर्ट व कई हाईकोर्ट गंगा नदी व अन्य नदियों को जीवित तंत्र मान कर उनके संरक्षण के लिए आदेश पारित करते रहे है।
सेंटर फ़ॉर वॉटर पीस के सचिव जितेंद्र सिंह एडवोकेट ने संस्था के मिशन से जुड़ने के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अन्य सदस्य-कार्यकर्ता कौस्तुभ भारद्वाज एडवोकेट, कुमारी लवलीन, मोहम्मद इलियास आदि भी उपस्थित रहे।