"मैच ऑफ़ लाइफ़" की स्टारकास्ट ने किया दिल्ली में प्रमोशन

आफ़ाक़ ख़ान

(फ़िल्मी संवाददाता)

नई दिल्ली। कनॉट पैलेस के होटल ली मेरीडियन में 5 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही फ़िल्म "मैच ऑफ़ लाइफ़" जिसके निर्माता कपिल पुरी, तारू पुरी, विशाल मेहता और यश मेहता हैं फिल्म "मैच ऑफ लाइफ" की प्रेस वार्ता की गयी।

जहां फिल्म की पूरी टीम के साथ अलग-अलग क्षेत्र से  काफ़ी लोग मेहमानों के रूप में उपस्थित थे।मशहूर अभिनेता राजपाल यादव निर्देशक अमन सागर,फ़िल्म की पूरी टीम के साथ यहां मौजूद थे। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। अनाडाया फिल्म प्रोडक्शंस और यशिका मोशन पिक्चर्स के बैनर के तहत फ़िल्म को बनाया गया,  मार्केटिंग हेड इसरार अहमद हैं। फिल्म के निर्माता कपिल पुरी ने बताया कि फिल्म "मैच ऑफ लाइफ" न केवल एक मनोरंजक फिल्म है बल्कि यह एक प्रेरणादायक फिल्म भी है। अभिनेता राजपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए फ़िल्म से जुडे अपने अनुभव साझा किए और सभी को अपने चिर-परिचित अंदाज़ में अपनी फिल्मों के डायलॉग भी सुनाए और मीडिया के माध्यम से दर्शकों से भी फ़िल्म को देखने की अपील भी की,और कहा कि फ़िल्म  में काम करने वाला हर मेंबर चाहे वो कोई भी काम करने वाला हो वो दिल से मेहनत करता है।

फ़िल्म कामयाब हो जाती है तो थकान और निराशा नहीं होती है बल्कि और ऊर्जा आ जाती है,अपने फिल्म सफ़र के 25 साल पूरे होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अभी तो बहुत कुछ सीखना बाक़ी है। राजपाल यादव,हेमंत पांडेय,अमित मिश्रा  यश मेहता, अखिलेन्द्र मिश्र, अनिल धवन,सुधा चंद्रन, ज़ाकिर हुसैन,गज़ाला परवीन, स्टीफी पटेल, सुप्रिया कर्णिक,पंकज बेरी, व्रेजेश हिरजी, अरुण बाली आदि ने इस फिल्म में अभिनय किया है।

फिल्म के निर्माता, तारू पुरी ने मीडिया से कहा कि यह एक सुंदर फिल्म है। इसकी कहानी अद्भुत है जो दिल को छूएगी। निर्देशक अमन सागर ने इसे बहुत मेहनत और समर्पण के साथ बनाया है। निर्माता विशाल मेहता ने बताया कि एक आदमी भी एक बड़े व्यक्तित्व का एक लुकलाइक हो सकता है, लेकिन उसके जैसे दिख रहे  होने के फ़ायदे और नुकसान दोनों हैं, अभिनेता यश मेहता ने कहा कि वास्तव में जीवन भी एक मैच है, इस फिल्म में एक ही चीज़ दिखाने के लिए एक प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि दर्शक मेरे चरित्र से जुड़ने में सक्षम होंगे। निर्देशक अमन सागर ने कड़ी मेहनत की है। हम 5 अगस्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब यह फिल्म रिलीज होगी। अभिनेता अमित मिश्रा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक लुकलीक की तरह दिखता है। अमित मिश्रा को फिल्म के पोस्टर पर टीम इंडिया की जर्सी में देखा जाता है और इसे ट्रेलर में विराट की शैली में शॉट्स भी देते देखा जाता है। अमित मिश्रा इस फिल्म के बारे में बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने चरित्र को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की है, यह भूमिका बहुत चुनौतीपूर्ण हैं। फिल्म की कहानी, पटकथा संवाद लेखक विशाल मेहता के हैं। सह-लेखक अभिषेक शशि कुमार हैं। फिल्म का संगीत श्वेता बहती तयाल और रवि चोपड़ा द्वारा दिया गया है।