श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से अलीगढ़ में 1200 बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

अलीगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज व विभु जी महाराज की प्रेरणा से परम पूज्य माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन एजुकेशन के द्वारा 'हंस ज्ञान मंदिर आश्रम' की प्रभारी महात्मा ज्योति बाई जी, महात्मा नीलम बाई जी, हेमा बहन जी के दिशा निर्देश में निशुल्क बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। ये  पुनीत कार्य बीते 6. वर्षों से देश विदेशों में सुचारू रूप से संचालित हे तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल, रबड़, कटर, कॉपी बांटी जा रही है।

प्राथमिक विद्यालय सहारनपुर लोधा. 250 बच्चे, कन्या प्राथमिक विद्यालय 100 बच्चे

प्राथमिक विद्यालय कस्तली

वी. ख. जवा 250 बच्चे

जय श्री मॉडल पब्लिक स्कूल 200 बच्चे , मेहवा प्राथमिक विद्यालय स्कूल 

(छर्रा )150 बच्चे, प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मण पुरी स्कूल।(छर्रा) 250 बच्चे कुल 1200 बच्चे। इस अवसर पर कार्यकताओ में राजाराम, राजकुमार, वीरेंद्र शर्मा, योगी ठाकुर, भोले ठाकुर, राहुल वार्ष्णेय व मनु प्रताप आदि मौजूद रहे।