गाज़ियाबाद। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर के तत्वाधान में आज दिनांक 6 जुलाई 2022 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन संयुक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया गया।
जिसमे जनपद के युवाओं ने रक्तदान तथा रक्त परीक्षण करवाया गया। इसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित करके ब्लड बैंक के अधीक्षक डॉ ए एन त्रिपाठी द्वारा किया गया। रक्तदान के पश्चात डॉक्टर मुखर्जी जी के जीवन दर्शन पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा जी द्वारा मुखर्जी जी के जीवन पर युवाओं के बीच प्रकाश डाला गया। रक्तदान करने वाले युवाओं में नितिन कुमार वर्मा ,सूरज कुमार मंगेश कुमार ,लाल कुंवर तिवारी, तथा जितेंद्र मोहन मिश्रा विशेष रूप से सराहनीय कार्य किया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार ओमकार नाथ वर्मा तथा अन्य एन वाई वी उपस्थित रहे । कार्यक्रम को जनपद के समस्त विकास खंडों में मुखर्जी जी के जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजन हेतु दिशा निर्देश दिया गया । कार्यालय के विभिन्न लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।