अभिनेता रवि यादव ने गाजियाबाद में बढ रही साहित्यिक व रंगमंचीय गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की

(पत्रकार सुशील कुमार शर्मा द्वारा)

गाजियाबाद । मूलतः गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश ) के प्रताप विहार निवासी  रवि यादव की कर्मस्थली मुम्बई है।अपनी प्रोडक्शन कंपनी *रवि पिक्चर्स* के बैनर तले उन्होंने अनेक टीवी विज्ञापन एव सीरियल्स का निर्माण किया है। उनकी कविता ,कहानी और हाइकु की कई किताबें प्रकाशित हो चुकी है। दूरदर्शन, रेडियो व मंचों से   उनके काव्यपाठ होते रहते हैं। अनेक पत्र पत्रिकाओं में उनकी रचनाएँ प्रकशित होती रहती हैं। बतौर आयोजक/संचालक ऑनलाइन शो *सफ़रनामा with रवि यादव*  के माध्यम से फ़िल्म साहित्य व कला से जुड़ी अनेक प्रतिभाओं के साक्षात्कार चर्चित शो है।बतौर गीतकार सुप्रसिद्ध गायकों की आवाज़ में उनके अनेक गीत रिकार्डेड होते रहते हैं जैसे- 

*कुमार सानू, उदित नारायण, कैलाश खैर, शान, विनोद राठौड़, साधना सरगम, अनूप जलोटा महालक्ष्मी अय्यर, मोहम्मद सलामत* आदि।

एक भेंट में रवि यादव ने बताया कि उन्होंने शम्भूदयाल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और गाज़ियाबाद में ही इप्टा  के साथ रंगमंच की शुरुआत की। फिर वो दिल्ली रंगमंच से जुड़ गए और वहाँ अनेक सफ़ल नाटकों का हिस्सा रहे। उसी दौरान उन्होंने टीवी सीरियल व फिल्मों की  तरफ़ रुख़ किया। दिल्ली में रहते हुए रवि यादव ने अनेक धारावाहिक व फिल्मों में काम किया और अपनी फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी  *रवि पिक्चर* की स्थापना की।  2003 में रवि मुंबई चले गए तब से वहीं बतौर अभिनेता व फ़िल्म निर्माता कार्य कर रहे हैं। मुंबई में रवि यादव ने बालाजी के हिट शो *कहीं किसी रोज़*  से अपने अभिनय सफ़र की शुरुआत की और फिर बालाजी के ही *कसौटी ज़िंदगी की* , *कहीं तो होगा, कहानी घर घर की* में भी अभिनय किया। इसके इलावा रवि यादव ने   *आपबीती, हेलो डॉली, क्राइम पैट्रोल, सावधान इंडिया, रेत, हैप्पी होम्स, अधिकार, क्राइम अलर्ट*  जैसे 50 से ज़्यादा सीरियल्स में अभिनय किया । उन्होंने हेमा मालिनी ,विनोद खन्ना अभिनीत फिल्म *एक थी रानी ऐसी भी*, सलमान ख़ान की *वीर* , युक्तामुखी के साथ *मेम साब* हिंदी फिल्म्स और शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज तिवारी व नग्मा के साथ  फ़िल्म *राजा ठाकुर* व रवि किशन  और  नग्मा  के  साथ *पंडित*   जैसी  भोजपुरी  बिग बजट फिल्म्स में भी काम किया। 

रवि यादव ने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के ज़रिए अनेक धारावाहिकों व एड फिल्म्स का निर्माण किया है। एड वर्ल्ड में रवि पिक्चर्स इंटरनेशनल लेवल पर भी सराहनीय कार्य कर चुकी है। इन दिनों रवि यादव भारत पाकिस्तान बंटवारे पर एक वेब सीरीज़ के निर्माण की तैयारी में हैं।पिछले दिनों रवि यादव ने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की हौसलाअफजाई के लिए एक गीत बनाया था जिसे माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने लॉन्च किया था।

रवि यादव का एक शो *सफरनामा WITH रवि YADAV* भी काफ़ी सफ़लता हासिल कर रहा  है जिसमें वह फ़िल्म ,साहित्य व कला से जुड़ी अनेक विभूतियों का साक्षात्कार करते हैं।साथ ही रवि यादव साहित्य से भी जुड़े हैं। कविताओं व कहानियों की उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और वह मंचों व आकाशवाणी व टीवी चैनल्स पर बतौर कवि एक जाना माना नाम हैं।

रवि यादव ने बताया कि वह अक्सर ग़ाज़ियाबाद अपने घर आते रहते हैं। उनका पूरा परिवार ग़ाज़ियाबाद में प्रताप विहार में रहता है। रवि ने कहा कि वो कहीं भी रहें ग़ाज़ियाबाद उनकी जड़ों में हैं और गाज़ियाबाद शहर से भी उन्हें हमेशा बहुत स्नेह और सम्मान मिलता है। रवि यादव ने कहा कि ये बड़ी ख़ुशी की बात है कि ग़ाज़ियाबाद में इन दिनों साहत्यिक व रंगमंचीय गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं।  रवि आने वाले समय मे मुंबई के साथ-साथ, ग़ाज़ियाबाद में भी सक्रिय रहना चाहते हैं।