गाजियाबाद। राजनगर रेजीडेंसी के निवासियों ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या के विरोध में एक विशाल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मांग की गई कि देश में फैले 40 लाख आतंकी स्लीपर सेल को ढूंढ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।
उन्होंने मांग की है कि कन्हैया लाल के परिजनों को राजस्थान सरकार 5 करोड़ का मुआवजा दे और पुलिस विभाग में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए। रैली में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी अधिक संख्या में शामिल थी। प्रदर्शन में अपने विचार रखने वालों में प्रमुख डॉ. एमपी सिंह सोशल एक्टिविस्ट के अलावा मनीष चौहान, पवनेश सिंघल, प्रोफ़ेसर एस.बी.सिंह, संजीव चौहान आदि थे।प्रदर्शन में अमित त्यागी, देवेंद्र मिश्रा ,सुरेश राजपूत ,संजय कुमार जैन, जितेंद्र कुमार डागर, नवीन झा दीपमाली,रुचि अग्रवाल, रीना सिंघल, विधोतमा ,अरुण कुमार सिंह, रमेश चंद्र दुबे, अमित श्रीवास्तव आदि थे।