नई दिल्ली | भारतीय राजनीति में स्वर्ण अक्षर से अपना नाम दर्ज कराने वाले लिम्का बुक आफ वर्ड रिकार्ड में जिनका नाम दर्ज हैं एक ही विधानसभा से एक ही पार्टी के सिंबल से लगातार 9 बार विधायक रहे 2 बार से राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी का जन्मदिन आज पूरे देश में उनके समर्थकों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया |
इस दौरान हवन पूजन अनुष्ठान के साथ ही गरीबों के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया गया ऐसी सूचना हमें मिल रही है |
प्रमोद तिवारी के गृह जनपद प्रतापगढ़ में ही सौकडो़ अलग अलग जगह में अपने नेता के दीर्घायु के लिए धार्मिक पूजन अनुष्ठान हवन किया गया | इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली में भी प्रमोद तिवारी के समर्थकों द्वारा अलग अलग कार्यक्रम किया गया | प्रमोद तिवारी को चाहने वाले सभी धर्मों के लोग आपको मिलेंगे इसका कारण सभी लोगों
के साथ उनका सहयोगी स्वभाव व बगैर किसी पक्ष पात के लोगों का काम नेता जी ने किया बताया जाता है |
प्रमोद तिवारी ने अपने सभी समर्थकों चाहने वालों से से एक वीडियो संदेश के माध्यम से निवेदन किया था कि आप सभी साथी जन्मदिन के नाम पर फिजूल खर्च से बचें और जरूरतमंद व्यक्ति की हर संभव मदत करें आपकी ओर से यही मेरे लिए सबसे बेहतर उपहार होगा |