अमरूद का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

गाज़ियाबाद। संकल्प जन सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन सामाजिक व भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार ने अपने पुत्र सार्थक गर्ग के जन्म दिवस पर परिवार के साथ अशोक नगर स्थित शिवालिक पार्क में अमरूद का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हम सभी ने ऑक्सीजन की कमी से जूझते हुए लोगों को देखा है। हम सभी जानते हैं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे सबसे अधिक योगदान देते हैं। आज प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की स्वच्छता के लिए, प्राण वायु के लिए ,अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरीकरण के इस दौर में पेड़ पौधों की प्रासंगिकता और आवश्यकता कहीं अधिक है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने की अपील की है।

ट्रस्ट की सचिव अंजली अग्रवाल ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधों का महत्व समझना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से अपने पुत्र के जन्म दिवस पर वृक्ष लगाते आ रहे हैं और उन्हें पाल -पोसकर बड़ा भी कर रहे हैं ऐसा करने से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और लगाए गए वृक्षों की देखभाल सहज हो जाती है।

पौधारोपण के बाद सार्थक गर्ग ने सभी युवाओं का आह्वान करते हुए अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पौधे लगाने पर बेहद खुशी मिलती है।अपने हाथों लगाए गए पौधों को बढ़ते हुए देखना मन को रोमांचित कर देता है। पौधारोपण में समर्थ गर्ग, अभिनंदन गोयल ने भी अपना सहयोग दिया।