गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी 2 में दिनांक 9 जुलाई 22 को "रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद चिरंजीव विहार" द्वारा 51 पेड़ लगा कर वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती स्मृति खुराना, क्लब सेक्रेटरी डा. अजय कुमार , संजय सिरोही , गौरव गुप्ता, श्रीमती मोनिका कौशल तथा सोसाइटी से अतुल खुराना, बीके खुराना, श्रीमति नीलम खुराना, श्रीमती हेम लता आहूजा, श्री सम्रेश , एस पी शर्मा , अनिल कुमार व बच्चों में ध्रुव खुराना, हर्षिता खुराना, नव्या , रिथम खुराना, शोर्य व सक्षम उपस्थित थे। कार्यक्रम में माली राकेश व चंद्र पाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सभी ने उपस्थित होकर व वृक्ष लगा कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
रोटरी क्लबआफ गाज़ियाबाद द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत 51 पौधे रोपित किए