पवन कुमार शर्मा
अलीगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सुविख्यात समाज सेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से गतवर्षों की भाँति इस वर्ष भी सम्पूर्ण भारतवर्ष में वृक्षारोपण अभियान के तहत दिनांक 21 जुलाई को गांव महेवा खुर्द, मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा अलीगढ़ में श्री हंस ज्ञान मंदिर की प्रभारी महात्मा ज्योती बाई जी, एवं लिलमा बाईजी व हेमा बाई जी तथा मानव सेवादल के सभी पदाधिकारियो व यूथ विंग आश्रम में आए सभी प्रेमिभक्तों ने मिलकर स्कूल व मन्दिर के निकट खेत में 100 छायादार फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया।
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में राजाराम भाई, सोरन सिंह, मनुप्रताप, खुशबू ,अर्चनारीना, आरती, शिवम, मुनेश यादव, गितम सिंह, रामदास, चंद्र्पाल कश्यप,राजाबाबू, सचिन, सौरव राजकुमार, टीन्कू,कमलेश, नरेंद्र यादव, देवेन्द्र यादव, चंद्र्पाल यादव, हरिओम आदि लोग मौजूद रहे।