नई दिल्ली, (आफाक खान - समीर खान)। हाल ही में आनेवाली फिल्म 'निकम्मा' की स्टारकास्ट, यानी- शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया मूवी के निर्देशक शब्बीर खान दिल्ली में दिखे। मकसद था फिल्म का प्रमोशन, ताकि 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार इस फिल्म को किक स्टार्ट दिया जा सके। प्रमोशनल कार्यक्रम नई दिल्ली के पंचतारा होटल ली मेरिडियन होटल में आयोजित किया गया था।
बता दें कि 'निकम्मा' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो वर्ष 2017 की तेलुगू फिल्म 'मिडिल क्लास अब्बाय' की रीमेक है। फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान ने किया है।
मीडिया से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'मैं 'निकम्मा' की रिलीज के लिए वास्तव में बेहद उत्साहित हूं। विशेष रूप से कोविद के बाद यह हम सबके लिए रोमांचक समय है, क्योंकि इस तरह की बहुत कम फिल्में बड़े पर्दे पर बनी हैं। मुझे उम्मीद है कि 'निकम्मा' में हम सभी का काम सभी को पसंद आएगा।'