जीपीए ने आरटीई का एडमिशन नही देने पर नगर मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

गाजियाबाद। जीपीए ने सफायर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आरटीई के अंतर्गत चयनित छात्र को शासनादेश को आये दो महीने से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी प्रवेश नही देने पर मान्यता रद्द करने की कार्यवाई और बच्चे का प्रवेश स्कूल में सुनिश्चित कराने के लिए  नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा। अभी कुछ दिन पहले ही नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई मीटिंग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय द्वारा आरटीई के प्रवेश नही लेने पर सख्ती दिखाते हुये निजी स्कूलों को मान्यता रद्द करने का चेतावनी नोटिस भेजा था। जिसका कोई असर निजी स्कूलों पर पड़ता दिखाई नही दे रहा है और जिले के अधिकतर निजी स्कूल मान्यता रद्द करने के नोटिस को नजर अंदाज कर बच्चों को आरटीई के अंतर्गत एडमिशन नही दे रहे है।

 जिसके कारणअभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिलाने के लिये दर दर की ठोकर खाने के लिये मजबूर हो रहे है। जीपीए के पदाधिकारी नरेश कसोना और कौशल ठाकुर ने बताया कि अभिभावक से  प्राप्त शिकायत का सज्ञान लेते हुये जीपीए ने नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि दिनाँक 11-04-2022 को जारी शदनादेश संख्या 5766-70 / 2022-23 के माध्य्म से छात्र आयुष कुमार का चयन आरटीई के अंतर्गत गाजियाबाद के सफायर इंटरनेशनल स्कूल , क्रासिंग रिपब्लिक स्कूल में हुआ था बच्चे के माता- पिता  एडमिशन को लेकर अनेकों बार स्कूल जा चुके है लेकिन बार बार कुछ न कुछ कहकर अभिभावको को वापस भेज दिया जाता है जिसका परिणाम यह हुआ कि शासनादेश के 2 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी छात्र आयुष कुमार का एडमिशन स्कूल द्वारा नही लिया गया  है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा  त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है। शासन -प्रशासन और जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी को आरटीई के प्रवेश को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगानी चाहिये और अपने मान्यता रद्द करने के नोटिस का स्मरण करते हुये ऐसे निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर प्रदेश में नजीर पेश करनी चाहिए जब तक अधिकारी आरटीई के प्रवेश नही लेने वाले स्कूलो पर कोई ठोस कार्यवाई नही करेंगे तब तक स्कूल ऐसे ही अभिभावको का शोषण करते रहेंगे और बच्चों को उनके शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित होते रहना पड़ेगा। इसलिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार को ध्यान में रखते हुये निवेदन करती है कि स्कूल पर  नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करते हुये छात्र आयुष कुमार को निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार 2009 की धारा 12 ( 1) के अंतर्गत स्कूल में एडमिशन सुनिश्चित करते हुये शिक्षा का मौलिक अधिकार दिलाये ।इस मौके पर संजय शर्मा , विजय चौबे , नरेश कसोना , कौशल ठाकुर , धर्मेंद्र यादव ,  यशपाल भाटी , सोनू , अमित , विवेक त्यागी आदि सदस्य मौजूद रहे ।